इतिहास की भौगोलिक धुरी

१९०४ में , रायल जियोग्रोफिकल सोसाइटी के तत्वाधान में , अंग्रेज भूगोल के प्रोफ़ेसर सर ह्ल्फोर्ड मैकिन्डर ने एक व्याख्यान दिया , विषय था , “ इतिहास  की भौगोलिक धुरी ‘’ | इस व्यख्यान ने बीसवीं और अब इक्कीसवीं सदी के सभी प्रमुख राजनीतिज्ञों को प्रेरित किया | दोनों विश्व युद्ध , कोसोवो , जार्जिया और पैलेस्टाइन के युद्ध काफी हद तक इसी राजनैतिक सिध्धांत से प्रभावित थे | मैकिन्डर द्रारा  प्रतिपादित सिध्दांत बहुत आसन है लेकिन प्रभाव दूरगामी | मैकिन्डर का कहना था;  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *